हिमाचलः केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर क्षेत्र में हुए नुकसान की सीएम को दी जानकारी

Himachal: Kewal Singh Pathania informed CM about the loss in Shahpur area
हिमाचलः केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर क्षेत्र में हुए नुकसान की सीएम को दी जानकारी

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर पिछले दिनों भारी बारिश से शाहपुर क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी देते हुए शाहपुर को विशेष बजट देने का आग्रह किया है। उन्होंने सीएम को बताया कि पिछले दिनों भारी बारिश के चलते शाहपुर क्षेत्र के चडी, राजोल, अंसुई, डोहब, रिडकमार, बोह, रुलेहड़, सल्ली, दरिणी, घेरा, कुठारना, खडीबेहि, भतल्ला व चंगर क्षेत्र की हार चक्कियां, ठेहड़, भरूपलाहड़, मनेई, परगोड़, लंज खास, अपर लंज, डडोली पंचायत का दौरा करके हुए नुकसान का जायजा लिया था तथा अनुमानता के करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। पठानिया ने सीएम से इन क्षेत्रों के लिए विशेष बजट का आग्रह किया है ताकि लोगों की भरपाई भी हो सके तथा उनकी सुविधाएं भी बहाल हो सकें।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः घर या दुकान किराए पर देने से पहले किरायदारों की कर लें जांच-पड़तालः वेद प्रकाश शर्मा


केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर नगर पंचायत में 56.56 करोड़ की सीवरेज स्वीकृति करने का ,डेबोर्डिंग स्कूल, मॉडर्न पुलिस स्टेशन के भवन, धारकंडी क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय को बजट और स्टाफ की स्वीकृति करने, लंज राजकीय महाविद्यालय के भवन में पानी बिजली बहाल करने और, जलशक्ति विभाग की पानी की करोड़ों रूपये की योजनाओं को स्वीकृति करके एव अन्य विकास कार्याे के लिए बजट स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केवल सिंह पठानिया को आश्वस्त किया कि शाहपुर में हुए नुक्सान की भरपाई के लिए अतिशीघ्र आर्थिक पैकेज उपलब्ध करवाया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।