हिमाचलः कुलदीप सिंह पठानिया ने किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

Himachal: Kuldeep Singh Pathania inaugurated the plantation drive
हिमाचलः कुलदीप सिंह पठानिया ने किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में स्काउट एंड गाइड्स तथा एनएसएस इकाईयों के पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः आईआईटी में शुरू होगा इंटेग्रेटिड मैनेजमेंट प्रोग्राम कोर्स


विशेषकर, युवा पीढ़ी को इसके लिए आगे आना चाहिए तथा अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। कॉलेज परिसर में पौधारोपण के लिए स्काउट एंड गाइड्स और एनएसएस इकाई तथा शिक्षकों की सराहना करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पौधारोपण के बाद सभी पौधों की सही देखभाल भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। तभी यह अभियान सफल साबित होगा।

इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज के लिए 11000 रुपये की राशि का चेक भी भेंट किया। इससे पहले प्रधानाचार्य प्रमोद पटियाल ने कुलदीप सिंह पठानिया और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा कालेज परिसर में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी और अन्य संगठनों के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।