हिमाचल: बल्ह गांव में हुआ लाइब्रेरी का उद्घाटन

विधायक आशीष शर्मा ने की शिरकत

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को हमीरपुर के बल्ह गांव में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस लाइब्रेरी का संचालन स्थानीय समाजसेवी, लेखक एवं साहित्यकार राजेंद्र राजन रोटरी क्लब के सहयोग से कर रहे हैं। यहां लाइब्रेरी खोलने से क्षेत्र के युवाओं को काफी अधिक लाभ होगा। इस लाइब्रेरी में कई महत्वपूर्ण पुस्तकों को उपलब्ध करवाया गया है ताकि युवाओं का ज्ञान बढ़ सके। लाइब्रेरी खोलने का मुख्य उद्देश्य युवाओं का ज्ञान बढ़ाना है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 20 करोड़ रुपए से होगा कथासु-सावडा सड़क का सुधारीकरणः रोहित ठाकुर

मुख्य अतिथि पहुंचे स्थानीय विधायक आशीष शर्मा ने समाजसेवी लेखक एवं साहित्यकार राजेंद्र राजन के इस प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की लाइब्रेरी खोलना बहुत अच्छी बात है। इस लाइब्रेरी में रखी किताबें पढ़कर लोग अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने राजेंद्र राजन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यहा बच्चों को पढ़ाई के लिए विभिन्न पुस्तके उपलब्ध करवाई गई हैँ। जिलाभर से बच्चे यहां पढ़ाई कर सकते हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।