हिमाचलः गांधी चौक पर धूमधाम के साथ मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

हिमाचलः गांधी चौक पर धूमधाम के साथ मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर (Hamirpur) के गांधी चौक पर मंगलवार के दिन महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। सभी लोगों की तरफ से गांधी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर गांधी चौक पर हलवे का भंडारा भी आयोजित किया गया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह पठानिया ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी वीरता पराक्रम और त्याग के बारे में बताया। महाराणा प्रताप के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी हुई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बेनतीजा रही यूनियन की एचआरटीसी प्रबंधन के साथ वार्ता, 15 मई तक दिया अल्टीमेटम

एनएसयूआई के महासचिव टोनी ठाकुर ने बताया कि आज महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि भाईचारे में सभी ने मिलकर आज कार्यक्रम हमीरपुर की ताजी चौक पर पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

मैंने कहा कि अगर है कि हमारी मातृभूमि से ऐसे वीर सपूत है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के बारे में बताने के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।