एंटी मनी लांड्रिंग सेल की बड़ी कार्रवाई, जहरीली शराब के आरोपियों की 1 करोड़ 21 लाख की संपत्ति की गई जब्त

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा संगठित अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए डीजीपी की अध्यक्षता में गठित एएमएल (एंटी मनी लांड्रिंग) सेल द्वारा बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। सेल द्वारा जिला मंडी के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत बीते जनवरी में जहरीली शराब पीकर 7 लोगों की मौत होने के मामले में आरोपियों से अब तक 1 करोड़ 21 लाख 18 हजार 800 रुपयों की संपत्ति जब्त की गई है।
इसमें सेल द्वारा मामले में 29 आरोपियों से इस बड़ी कार्रवाई को अमल में लाया गया है। इसके तहत 1 लाख 99 हजार की अंग्रेजी शराब,72 लाख 60 हजार की 12 गाड़ियां,17 लाख 86 हजार रुपयों की देशी शराब,3 लाख 73 हजार रुपयों का ईएनए और 25 लाख रुपयों की नकदी कब्जे में ली गई है। इस कार्रवाई से प्रदेश पुलिस के विशेष सेल द्वारा शराब माफियाओं की कमर तोड़ कर रख दी गई है। जानकारी देते हुए  पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बीते जनवरी में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत जहरीली शराब को लेकर दर्ज किए गए।
मामले में जांच के दौरान आरोपियों की संपत्ति और अन्य साधनों की जांच भी अमल में लाई गई है। इस मामले में मंडी पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के माध्यम से ईडी को जांच सौंपी गई थी। इस कार्रवाई में ईडी द्वारा आरोपियों की अब तक 1 करोड़ 21 लाख 18 हजार 800 रुपयों की जांच अमल में लाई गई है।
उन्होंने कहा कि मामले में अभी पुलिस की जांच जारी है। पुलिस द्वारा मामले की हर पहलू से जांच अमल में लाई जा रही है।बता दें कि बीते जनवरी माह में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के सलापड़ और कांगू में नकली व जहरीली शराब का सेवन करने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में मंडी पुलिस द्वारा 29 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मामले में पुलिस द्वारा जांच को लेकर एसआईटी का भी गठन किया गया था।