सुंदरनगर में दो मंदिरों पर चोरों की सेंधमारी,दानपात्र पर हाथ किए साफ

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिले की नगर परिषद सुंदरनगर के सलाह वार्ड में चोरों द्वारा दो मंदिरों को अपना शिकार बनाया गया है। क्षेत्र के माता मुरारी व विश्वकर्मा मंदिर में देर रात चोरों ने सेंध लगाकर मंदिर के अंदर रखे दानपात्र पर हाथ साफ किया है। वही मंदिर कमेटी द्वारा मामले की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर को दे दी है
वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीती रात मंदिर रात बंद था लेकिन सोमवार सुबह जैसे ही सफाई कर्मचारी मंदिर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि मंदिर में चोरों द्वारा सेंध लगाई गई है। इस पर सफाई कर्मचारी द्वारा मामले की सूचना मंदिर कमेटी के प्रधान देवेंद्र सेन को दी गई और प्रधान देवेंद्र सेन द्वारा मंदिर पहुंचकर पूरे हालात का जायजा लिया गया।
मामले की जानकारी मंदिर प्रबंधन द्वारा पुलिस थाना सुंदरनगर को मामले की शिकायत दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मंदिर कमेटी प्रधान देवेंद्र सेन का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है।