इंतजार हुआ खत्म, मंडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर करीब 11:30 बजे कांगणीधार हेलीपैड पर उतरा। पीएम मोदी के पहुंचते ही छोटी काशी वाद्ययंत्रों से गूंज उठी। मुख्यममंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी पहले एक्सपो प्रदर्शनी में गए वह यहां करीब 15 मिनट रुकेंगे, इसके बाद मंच पर पहुंचेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भी आगाज करेंगे। इस दौरान वह चार इन्‍वेस्‍टर्स के साथ संवाद भी करेंगे। इसके अलावा सरकार की चार साल की उपलब्धियों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर पीएम मोदी को हिमाचली शाल व टोपी सहित 25 किलोग्राम का त्रिशूल भेंट करेंगे।

प्रधानमंत्री प्रदेश के लिए 11,281 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री जिला शिमला में पब्बर नदी पर 2081.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू जल विद्युत परियोजना को प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। यह जल विद्युत परियोजना प्रतिवर्ष 386 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन करेगी, जिससे प्रदेश को 120 करोड़ रुपये वार्षिक आय होगी।