ग्राम पंचायत गलयोग सिणी में लाखों की लागत से बनेगा पंचायत घर

उमेश भारद्वाज। मंडी
मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी में सुंदरनगर विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने ग्राम पंचायत गलयोग सिणी को लाखों की सौगात दी। इसके तहत राकेश जंवाल ने क्षेत्र में 33 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवसृजित पंचायत गलयोग सिणी के पंचायत घर और 2 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन गलयोग सिणी के भवन का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल ने क्षेत्र के विभिन्न कार्यों को लेकर लाखों रुपयों की घोषणाएं भी की। इसके इलावा राकेश जंवाल ने सुंदरनगर से फैगल तक बस सुविधा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर की दुर्गम पंचायतों के दौरे के दौरान पूर्व में रहे पंचायत प्रधानों द्वारा वर्तमान सरकार के समय में किए गए कार्यों को सराहा गया है।
उन्होंने कहा कि इस विकास का कारण ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्र से संबंध रखने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैं। सीएम जयराम ठाकुर का लक्ष्य प्रदेश के हर व्यक्ति तक प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की योजना का लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एक और अतिरिक्त मुफ्त सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकारों ने प्रदेश में विकास की गति सुनिश्चित की है। राज्य सरकार का मूलमंत्र समाज के अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति को सरकार की विकासात्मक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने स्थानीय जनता की समस्याएं भी सुनी और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया। इसके साथ संबंधित विभागों को समस्याओं के निपटारे के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत गलयोग सिणी मोतीराम, बीडीसी सदस्य मीरा शर्मा, भाजपा मंडल सचिव हरि सिंह, जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया सहित अन्य भी मौजूद रहे।