हिमाचलः भाम्बला में 9 अगस्त को होगा चिकित्सा शिविर का आयोजन

Himachal: Medical camp will be organized in Bhambla on August 9
हिमाचलः भाम्बला में 9 अगस्त को होगा चिकित्सा शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। भाम्बला
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भाम्बला के अंबेडकर भवन बतैल में आयुष विभाग सरकाघाट द्वारा निशुल्क बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन 9 अगस्त को किया जा रहा है । उप-मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सरकाघाट डॉक्टर विक्रमादित्य गौतम ने बताया कि 9 अगस्त 2023 को सुबह 10ः30 बजे आयुर्वेदिक बहु-विशेषज्ञ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भाम्बला के अंबेडकर भवन बतैल में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः महादेव नदी में पुल से गिरा ट्रक, चालक की गई जान


इसमें बवासीर, सांस के रोग, जोड़ों के दर्द, चमड़ी के रोग तथा पेट से संबंधित रोग तथा अन्य बीमारियों का आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से निःशुल्क इलाज किया जाएगा तथा सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां बांटी जाएंगी। इसके अतिरिक्त शिविर में आने वाले मरीजों को योगाभ्यास भी करवाया जाएगा।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।