हिमाचलः मर्ज किए हुए लोगों को जल्द मिलेगी सारी योजनाओं का लाभः सरिता देवी

Himachal: Merged people will soon get benefits of all schemes: Sarita Devi
हिमाचलः मर्ज किए हुए लोगों को जल्द मिलेगी सारी योजनाओं का लाभः सरिता देवी

उज्जवल हिमाचल। योल
कांगड़ा (Kangra) के केन्टोनमेंट क्षेत्र योल के लोगों को विभिन्न पंचायतों में मर्ज होने व लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर रविवार को पंचायतो में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के नुमाईंदों द्वारा मर्ज हुए केन्टोनमेंटवासियों को भी ग्रामसभा में आने को कहा गया था।

ग्रामसभा में नरवाना खास पंचायत की प्रधान सरिता देवी ने कहा कि फिलहाल अभी तक केन्टोनमेंटवासियों का कोई भी रिकार्ड पंचायत में नहीं पहुंचा है। जैसे ही मर्ज हुए लोगों का रिकार्ड पंचायत कार्यालय में पहुंचेगा। हम मर्ज हुए लोगों को पंचायत की सभी सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास करेंगे।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः आज रात 12 बजे से HRTC की रात्रि बस सेवा हो जाएगी ठप्प, 2500 रूट होंगे प्रभावित

सबसे बडी समस्या लोगों की कूढ़े की है रिकार्ड आते ही मर्ज किए गए लोगों की इस समस्या का तुरन्त समाधान किया जाएगा।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।