हिमाचलः लापता युवती ने अपना धर्म छोड़कर अलग धर्म के युवक से की शादी

उज्जवल हिमाचल। अम्ब

अम्ब में 20 जुलाई से एक युवती के गायब होने की खबर सामने आ रही थी बाद में युवती ने 26 जुलाई को मुजफ्फरनगर की एक अदालत में एक युवक से शादी कर ली है। अब पति के साथ खरड़ में किराये के कमरे में रह रही थी। उसके पति ने वहीं खरड़ में सैलून खोल रखा है। पुलिस शनिवार शाम को युवती व उसके पति को खरड़ से अम्‍ब थाना में जैसे ही सूचना मिली तो में पुलिस भी खरड़ पंहुच गई। बाद में यह सूचना उसके स्वजनों को भी दे दी गई सूचना मिलते ही उसके परिवार के सदस्य भी वहां पर पंहुच गए।

इस इसके बाद मामले की भनक हिंदु धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों को लगी तो वह भी पुलिस थाना पहुंच गए। सहित उन लोगों भी युवती को पुरानी बातें छोड़ कर घर वापस चलने के लिए मनाते रहे। लेकिन युवती ने उनकी एक न सुनी और अपने पति के साथ ही जाने की बात पर अड़ी रही। स्वजनों द्वारा बेटी को मनाने का क्रम रात 11 बजे तक चलता रहा। लेकिन वह पति को छोड़कर स्वजनों के साथ जाने को राजी न हुई। इसी बीच पुलिस ने युवती के मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान दर्ज करवाए। लेकिन युवती अपनी कही बातों पर अडि़ग थी और उसने मजिस्ट्रेट के सामने भी स्वजनों के साथ न जाकर अपने पति के साथ रहने की बात कही।

उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया अम्ब से गायब युवती को लेकर पुलिस थाना अम्ब में स्वजनों की ओर से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में गठित विशेष पुलिस टीम ने उसे खरड़ से ढूंढकर उसके मजिस्ट्रेट सामने बयान दर्ज करवाए हैं। जिमसें युवती ने अपने स्वजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया और अपने पति के साथ रहने की बात कही है। युवती बालिग है कानून के अनुसार वह अपनी मर्जी से कहीं भी रह सकती है।