नालागढ़ विश्राम गृह में पेंशनर्स वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की हुई बैठक 

बैठक में पुरानी मांगो को लेकर की चर्चा 

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
पेंशनर्स वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की बैठक नालागढ़ विश्राम गृह में संघ के अध्यक्ष नरेश गई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पुरानी मांगो को लेकर चर्चा की गई। नरेश घई ने कहा कि पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर पेंशनर रिविजन शीघ्र अधिसूचित और 65, 70, 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर 5,10, 15 फीसदी की बढ़ोतरी को मूल पेंशन में जोड़ वित्तीय लाभ दिया जाए।
उन्होंने कहा कि 1-1-2016 के बाद जो कर्मचारी रिटायर्ड हुए है उनकी पेंशन फिक्स तो कर दी है लेकिन अभी तक एरियर नहीं मिला है। घई ने कहा कि पेंशनर्स संघ हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर कर्मचारी और महासंघ का समर्थन करता है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगो पूरा करना चाहिए ताकि पंचायतों में विकास के काम ठप्प न हो।
वहीं, इसके अलावा पेंशनर्स ने नालागढ़ अस्पताल में दो लाख आबादी के अनुसार अतिरिक्त स्पेशलिस्ट डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पड़े पदों पर भी रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि एरिया की आबादी के हिसाब से डॉक्टरों की तैनाती होनी चाहिए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसके साथ ही पेंशनर्स ने बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे की खस्ता हालत को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि एनएच को भी जल्द से जल्द सुधारा जाना चाहिए।