हिमाचलः एकता और अनुशासन की राह पर चलें एनसीसी कैडेट्सः शशि कुमार

Himachal: NCC cadets should follow the path of unity and discipline: Shashi Kumar
हिमाचलः एकता और अनुशासन की राह पर चलें एनसीसी कैडेट्सः शशि कुमार

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कृष्ण नगर (GSSS Krishan Nagar) में वीरवार को प्रातः कालीन सभा में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रिंसिपल शशि कुमार ने एनसीसी ट्रेकिंग कैंप में भाग लेने वाली तीन बालिका कैडेट्स को शिविर में उनकी भागीदारी के प्रमाणपत्र सौंपे और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि कामरेडशिप, अनुशासन भावना, धर्म निरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना रहा है।

प्रवक्ता एवं एनसीसी अफसर डॉली सूद ने बताया कि उनके विद्यालय की तीन बालिका एनसीसी कैडेट्स ने श्री साईं यूनिवर्सिटी सुंगल पालमपुर में चल रहे आल इंडिया ट्रेकिंग एंड एक्सपीडिशन कैंप हिम ट्रेकिंग में 7 जून से 14 जून की अवधि में भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एक ऐसा भक्त जिसने किए 142 बार वैष्णो देवी व 18 बार अमरनाथ यात्रा के दर्शन


उनके अनुसार इस कैंप में उत्तर भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश, उतराखंड, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लगभग 510 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहें हैं। इस कैंप का संचालन ऑफिसर कमांडिंग बीएस खड़का धर्मशाला के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में किया जा रहा है।

इस अवसर पर अध्यापक नीलम राणा, अंजना कटोच, सरोज, घटना, मुनिशा, इंदु कौशल, रेणु देवी, डॉली मेहता, अनुज आचार्य, भारत भूषण, परमजीत कौर और अर्चना राणा आदि भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।