हिमाचल; प्रशासन की नई पहल, नदी में डाला सीवरेज का पानी तो कटेगा बिजली-पानी का कनेक्शन

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

मारकंडा नदी की स्वच्छता को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय स्टाफ फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपायुक्त रामकुमार गौतम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मारंकडा नदी में घरेलू सीवरेज का पानी तो संबंधित विभाग उस घर का बिजली और पानी का कनेक्शन काटा जाएगा। बात दें कि पवित्र नदी का उद्दम स्थल मुखलायल से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित है ये नदी औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से पड़ोसी राज्य हरियाणा में दाखिल होती है।

उपायुक्त ने त्रिलोकपुर क्षेत्र के आसपास के लोगों से शीघ्र ही सीवरेज पाइप लाइन का कनेक्शन लेने की अपील की है ताकि मारंकडा नदी को साफ व स्वच्छ बनाया जा सकें उन्होंने संबंधित विभागों को त्रिलोकपुर काला अम्ब के क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर घरेलू कूड़ा इकट्ठा कर निष्पादन करने की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए है।