जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे सरकारः गुलेरीया

विनय महाजन। नुरपुर

न्यू पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और हिमाचल क्षेत्रिय दल गठबन्धन (एच आर ए) के प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजीव गुलेरीया ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि पूरे प्रदेश में इस समय जिला परिषद कैडऱ के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सरकार से ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में विलय करने की मांग की जा रही है। परन्तु सरकार द्वारा उनकी मांग पूर्ण न करने व उनकी इस मांग बारे कोई ठोस निर्णय न लेने के कारण पुरे प्रदेश के लगभग 4700 कर्मचारी दिनांक 25 /06/2022 से कलम छोड़ हड़ताल पर हैं।

डॉक्टर संजीव गुलेरीया ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस पर संज्ञान लेकर इन कर्मचारियों के लिए सरकारी सेवा में लेकर नियमित नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की है। डॉक्टर संजीव गुलेरीया ने कहा कि हिमाचल रीजनल एलांएस और न्यू पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी महासंघ हिमाचल प्रदेश एवं समस्त विभागों के कर्मचारी व अधिकारी संगठनों द्वारा उनका समर्थन किया जा रहा हैं।

अतः सरकार से आग्रह करते हैं कि जिला परिषद कर्मचारीयों की इस जायज मांग को पूरा करें ताकि इन् समस्त कर्मचारियों का व इनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो। डॉक्टर संजीव गुलेरीया ने कहा कि इन कर्मचारियो के कलम छोड़ हड़ताल के कारण विकास कार्य व अन्य आवश्यक नागरिक कार्य ठप्प पड़े हैं।