पेन डाउन स्ट्राइक पर बैठे कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे सरकार: जगदीश चौहान

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल परदेश जनजातीय विभाग कांगेस के महासचिव व साबका हिमाचल परदेश कर्मचारी संघ ने नेता जगदीश चौहान ने आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम पर नूरपुर खण्ड विरासत के ऑफिस में नूरपुर वी.डी.ओ को एक मांग पतर सौंपा। पूरे प्रदेश में इस समय जिला परिषद कैडऱ के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सरकार से ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में विलय करने की मांग की जा रही है।

परन्तु सरकार द्वारा उनकी मांग पूर्ण न करने व उनकी इस मांग बारे कोई ठोस निर्णय न लेने के कारण पुरे प्रदेश के लगभग 4700 कर्मचारी कलम छोड़ हड़ताल पर है। चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस पर संज्ञान निर्णय लेकर इन कर्मचारियों के लिए सरकारी सेवा में लेकर नियमित नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की है। अतः सरकार से आग्रह करते हैं कि जिला परिषद कर्मचारीयों की इस जायज मांग को पूरा करें ताकि इन् समस्त कर्मचारियों का व इनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो।

चौहान ने कहा कि इन कर्मचारिओं के कलम छोड़ हड़ताल के कारण विकास कार्य व अन्य आवश्यक नागरिक कार्य ठप्प पड़े हैं। सरकारी सीमेंट स्टोरों में खराब हो रहा है। चौहान ने कहा कि आखिरकार हिमाचल परदेश सरकार क्यों नहीं इनको सरकारी मुलाजिम घोषित करती।

एक तरफ सरकार इनसे पूरी डूयटी ले रही है दूसरी तरफ इनका शोषण कर रही है। चौहान ने वताया कि ये मुलाजिम जिला परिषद की रीड की हड्डी है। इस मामले मे नूरपुर वीडीओ का कहना है कि इनकी समस्या को लेकर उच्च अधिकारीओं को दस्तावेज भेजे लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया।