जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल 5चवें दिन भी जारी, पंचायतों में नहीं हो रहा काम

विनय महाजन। नूरपुर

जिला परिषद कर्मचारी महासंघ विकास खंड नूरपुर व इन्दौरा तथा फतेहपुर व नगरोटा सूरिया द्वारा आज भी पांचवे दिन अपनी मांगों को लेकर पेंन डाउन स्ट्राइक जारी रखी गई। अपनी मांगों को लेकर आज भी आवाज हर विकास खऩ्ड में तेज हुई। इस मौके पर आज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कांगड़ा के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने जिला परिषद कर्मचारी महासंघ की मांगों का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की बहुत सी मांगो को पूरा किया है और सरकार को जिला परिषद कर्मचारी महासंघ की मांगो परभी गौर करना चाहिए।उन्होंने कहा कि पंचायती राज के इन जिला परिषद कर्मचारियों को विभाग में नहीं लिया जा रहा। जिस कारण इन कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के वितीय लाभ नहीं मिल पा रहे है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से जिला परिषद कर्मचारी संघ की मांगों को पूरा करने की अपील की।इस अवसर पर जिला परिषद कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान विनोद पठानिया ने भी प्रदेश सरकार से अपनी मांगे पूरा करने की अपील की।इस अवसर पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ उपमंडल नूरपुर के अध्यक्ष राजेश सहोत्रा सहित अन्य कर्मचारी नेता भी मौजूद रहे।