हिमाचलः ऐप डाउनलोड करवाकर 1.53 लाख की ठगी करने वाला ठग झारखंड से गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पुलिस थाना बालूगंज के तहत एक व्यक्ति से एक ऐप डाउनलोड करवाकर 1.53 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर सेल शिमला ने अपराधी को जामतारा, झारखंड से गिरफ्तार किया है । शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने पानी का बिल जमा करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की जिसमे समस्या आने पर गूगल से कस्टमर केअर का नंबर सर्च कर कॉल की जिसमे शातिर ने उससे पेमेंट क्लियर करने के लिए ऐप डाउनलोड करवाई जिसके बाद उसके बैंक खाते से 1.53 लाख रुपए निकाल लिए।

उक्त शिकायत पर थाना बालूगंज में अभियोग संख्या 59-22 अधीन धारा 420 भादसं के तहत मामला दर्ज कर अरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गयी जिस पर पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ओर कॉल डिटेल के आधार पर जामतारा, झारखंड में दबिश दे कर आरोपी को उक्त केस में 60 हज़ार कैश, डेबिट कार्ड व मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त अभियोग में भी जोड़ा जा रहा है। मामले में अन्वेषण जारी है। अतः जनसाधारण से अनुरोध किया जाता है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने मोबाइल में कोई भी ऐप डाउनलोड न करे और न ही इस प्रकार की कोई जानकारी किसी के साथ सांझा करें तथा इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहें।