हिमाचलः 40 नशीले कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार

himachal, uan, gagret, Excise Inspector, arrested, liquor, case
arrest theme logo

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

प्रदेश मे नशे का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रही है। मैदानाें से पहाड़ाें तक नशे के कारोबारी दिन-प्रतिदिन सक्रिया होते जा रहे हैं। पर प्रदेश पुलिस ने इन नशे करोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी के बीच अम्ब पुलिस ने एक स्कूटी सवार को नशीले कैप्सूल के साथ दबोचा है। युवक की पहचान रोहित ठाकुर निवासी अम्बोटा के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा अम्ब पुलिस आराेपित युवक को अदालत में पेश करेगी। उन्होंने बताया नशा माफ‍िया के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी है। पुलिस थाना व चौकी स्तर पर टीमों को अलर्ट किया हुआ है। उन्होंने कहा अवैध नशीले पदार्थ की खेप युवक कहां से लाया और किसे पहुंचाने जा रहा था। इसको लेकर युवक से पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ेः कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी, अक्तूबर में पीक पर होगा संक्रमण

यह भी पढ़ेः अफगानिस्तान से भारत आए 400 लोग, सरजमीं पर पैर रखते ही भावुक हुए

जानकारी के अनुसार अम्ब पुलिस की टीम यातायात व गश्त की डयूटी पर तैनात थी। चेकिंग के दाैरान पुलिस ने मुबारिकपुर चौक में बाईपास के पास एक स्कूटी सवार जो बड़ी तेज रफ्तारी से जा रहा था, उसे जांच के लिए रोकना चाहा। लेकिन स्कूटी सवार पुलिस टीम को देखकर घबराकर स्कूटी सहित मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस टीम ने कड़ी मशक्‍कत के बाद दबोच लिया। पुलिस ने जब युवक की गहनता से तलाशी ली तो उसके पास 40 कैप्सूल स्पास ट्रांकन प्लस ट्रामाडोल डिसाइक्लोमिन हाइड्रोकोरिड बरामद किए। पुलिस ने इस संबंध में स्कूटी चालक रोहित ठाकुर निवासी अम्बोटा के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया नशा माफ‍िया के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान संकट: काबुल एयरपोट के बाहर भगदड़, सात लोगों की मौत