बर्फबारी से ठिठुरे हिमाचलवासी, मौसम हुआ कूल-कूल

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर बीती रात हल्का हिमपात दर्ज किया गया है। इससे पहाड़ों पर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में कई जगहों पर पिछले तीन दिन में छह और 7 डिग्री तक पारा नीचे लुढ़क गया है। स्पीति घाटी, काजा, रोहतांग दर्रा, कुंजम, किन्नौर के हांगो इत्यादि स्थानों पर ताजा बर्फबारी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के शिमला के अनुसार 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश दर्ज की गई है।ऊंचाई वाले क्षेत्र जिला लाहौल स्पीति के कोकसर में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है वहीं जिला चंबा के भरमौर के 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।

यह भी पढ़ेंः भुंतर में चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं। प्रदेश में सबसे कम तापमान कल्पा में 1.2 डिग्री दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि 28 से 30 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। मध्यवर्ति क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों में बारिश होने की संभावना है वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

ब्यूरो रिपोट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें