डोनाल्ड टंप और अमिताभ बच्चन के नाम पर ई पास बनाकर हिमाचल आने वालों पर केस, जाने क्या है मामला

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोविड संक्रमण के दौर में प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों में रहने वाले लोगों को हिमाचल वापस आने की छूट दो दी हैं, लेकिन उसके लिए कोविड ई पास सॉफ्टेवयर पंजीकरण करवाना जरूरी है। कोविड ई पास सॉफ्टवेयर पर कई लोग हिमाचल आने के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं और हिमाचल आ रहे हैं। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी है और जो ई पास बनवाने के लिए फर्जी जानकारियां भर रहे हैं। कोई अभिताभ बच्चन के नाम से ई पास के लिए आवेदन कर रहा हैं, तो कोई डोनाल्ड टंप के नाम ई पास बनवाने के लिए आवेदन कर रहा है। वहीं, इस बारे में एचपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल पेज पर जानकारी देते हुए लिखा कि कोविड ई-पास प्लेटफॉर्म में डोनाल्ड ट्रम्प और अमिताभ बच्चन के नाम से फर्जी पंजीकरण के बारे में शिकायत प्राप्त हुई है। शिमला पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा।