ट्रंप-अमिताभ के फर्जी ई-पास के बाद चौकस हुई पुलिस, बैरियर पर बढ़ाई गई निगरानी

पुलिस महादिनेशक ने बद्दी व बरोटीवाला बैरियरों का किया औचक निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

पुलिस महादिनेशक संजय कुंडू ने हरियाणा के राज्य के साथ लगते बैरियरों को चेक किया तथा वहां पर हो रहे कार्य पर संतोष जताया। बद्दी में एक दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि बीबीएन में बाहरी राज्यंों से प्रति दिन 40 हजार वाहन आ रहे है। जिसमें 35 हजार वाहन ट्रांसपोर्ट के है और 5 हजार वाहन ई पास पर आ रहे है। बद्दी पुलिस ई पास पर आने वाले वाहन संचालकों को बखूबी से जांच रहे है। अब हरियाणा में भी ई पास शुरू हो गया है जिससे हिमाचल में वहीं लोग आ रहे है जो कोरोना फ्री है। शुक्रवार को शिमला में ट्रंप व अमिताभ का जाली ईपास बनाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने एसपी बद्दी से कहा कि जो लोग बैरियरों पर वाहनों की जांच कर रहे है वे सुरक्षित रहे। कोविड नियमों का पालन करे और लोगों के नजदीक न जाए। जो पुलिस कर्मी लोगो ंको जागरूक कर रहे है वे सेल्फी स्टिक का प्रयोग करे। जिससे संक्रमण की संभावना कम बनी रहे।

उन्होंने कहा कि कोविड कफ्र्यू के दौरान पुलिस जवान भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे है। पुलिस स्टाफ, उनकी फैमिली व रिटायर्ड पुलिस जवानों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। समय समय पर इनकी कोरोना टेस्टिंग हो रही है और जो जवान इसकी चपेट में आ रहे है। उनके लिए भी हर जिले मैं अस्थाई रूप से कोविड केयर सेंटर बनाए है। हर जिले में दस- दस बैड के सेंटर बनाए जिसमें इन पुलिस जवानों को आईसोलेट किया जा रहा है। इन सेंटरों में आक्सीजन व कोविड को लेकर जरूरत दवाई भी रखी गई है।

उन्होंने कहा कि टांर्सपोर्ट वाहनों में जाने वाले चालक व परिचालक भी मास्क का प्रयोग करें। शादी विवाह आदि समारोह में कोविड नियमों का पालन सख्ती से करें। कोविड कफ्र्यू में लोग पुलिस को सहयोग करें और नियमों का पालन करते हुए कोरोना को हराएं। इस मौके पर एसपी रोहित मालपानी, एएसपी नरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।