सरकार के सहयोग से मिली 6 सड़कों को वन विभाग से क्लीयरेंस: रमेश बराड़

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कहा कि हाल ही में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की छह सड़कों को वन विभाग की क्लीयरेंस मिली है। जिन सड़कों को वन विभाग से क्लीयरेंस मिली है उनमें गाहलियां से पंतेहड राड बस्ती, डाका बंदल से रसूह चौंक, बिलगलू से नगाल जमेनी टल्ला, हरिजन बस्ती, फ़्रीडम फाइटर सरन सिंह रोड, बोहड़ कवालू से गाड़ संध, भारथा से द्रोबियां रोड, कालका माता से कपाड़िया बाया चील बही।

रमेश बराड़ ने कहा की ग्रामीणों की मांग पर इन कार्यों को स्वीकृत कराने की अनुशंसा उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की थी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इन कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। रमेश बराड़ ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हुए हैं और जो निर्माणाधीन है वह बीजेपी सरकार के कार्यकाल की ही देन है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों को क्लीयरेंस देने पर वन विभाग के अधिकारियों का भी धन्यावाद करते हैं। यह मंजूरी मिलने के साथ अब पीडब्ल्यूडी इन पर निर्माण कार्य शुरू करेगा।

‘विकास कार्यों का श्रेय ले रहे कांग्रेस विधायक’…

वहीं, बराड़ ने कांग्रेस विधायक पवन काजल पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक प्रदेश सरकार का आभार मानने के बजाय बयान जारी कर इसका श्रेय खुद को देकर झूठी वाहवाही लूटने में लगे हैं। एक तरफ विपक्ष के विधायक कहते हैं कि सरकार काम नहीं कर रही है और जब विकास कार्यों को सरकार से मंजूरी मिल रही है तो उसको लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का झूठा श्रेय ले रहे हैं। जबकि उन्हें आम जनता की सुध लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। दुर्भाग्य है कि वे ऐसा न कर कांग्रेस नेता बीजेपी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का श्रेय लेने के लिए झूठी बयानबाजी करने का काम कर रहे हैं।