शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को बनाया राजनीति का अड्डा, HC के नियमों की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां: रोहित धामी

मनीष ठाकुर। कुल्लू

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिक्षा के मंदिरों को अपनी जागीर बनाकर रखा है और स्कूलों में राजनीतिक कार्यक्रम करके स्कूलों को राजनीति का अड्डा बनाकर रख दिया है। यह आरोप यहां प्रेस क्लब कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता एवं गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स धामी ने लगाया। उन्होंने शिक्षा मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने कई स्थानों पर स्कूलों में राजनीतिक कार्यक्रम करके हाई कोर्ट के नियमों की धज्जियां उड़ाई है। उन्होंने प्रशाशन से सवाल पूछा है कि हाई कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करने पर कितने मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि गाहर पंचायत में सांसद ग्राम योजना का कार्यक्रम था और यह नॉन पोलिटिकल था। पंचायत ने सारे इंतजाम कर रखे थे और एन बक्त पर शिक्षा मंत्री का दवाब पर उन्हें वहां कार्यक्रम करने से रोका गया और फिर पंचायत को आनन-फानन में वेन्यू बदलना पड़ा।

उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह ठाकुर बौखलाहट में हैं कि वह शिक्षा मंत्री होते हुए उतना कार्य नहीं कर पा रहे जितना वे पंचायत प्रधान होते हुए विकास कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी ही पंचायत के स्कूल में अंबेडकर जयंती मनाई गई और इस कार्यक्रम में सिर्फ गोविंद सिंह ठाकुर ही होते तो बात अलग थी लेकिन यहां तो भाजपा के मंडला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर तक ने भाषण दिए तो क्या यह राजनीति नहीं थी और क्या यह हाई कोर्ट के नियमों की अवहेलना नहीं थी। क्या उन पर अवहेलना का मामला दर्ज हुआ है तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।