हिमाचलः डीएवी कॉलेज में पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Himachal: Poster presentation competition organized in DAV College
हिमाचलः डीएवी कॉलेज में पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा (MCM Dav College Kangra) में एमसीएम केमिस्ट्री सोसाइटी के सौजन्य से पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय था-हेल्दी एनवायरमेंट फॉर बेटर लाइफ। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने शिरकत की।
इस प्रतियोगिता में कुल 17 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। जिनमें एमएससी केमिस्ट्री के द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कंचन ने प्रथम स्थान, सरवीण चौधरी ने द्वितीय स्थान और आकृति तथा अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि इस तरह की गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः किरतपुर-मनाली राजमार्ग के किनारे एचपीटीडीसी खोलेगा तीन होटलः मुख्यमंत्री

इस अवसर पर अध्यापक वर्ग में प्रो. संजीव शर्मा, डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. रितु , डॉ. कुलदीप सिंह ,डॉ. राकेश राणा, प्रो. मधुरिका, प्रो. साहिल सिंह, डॉ. क्षिप्रा सेन, प्रो. नंदनी गुलेरिया और प्रो. सुरभि भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।