हिमाचल: रिक्त शिक्षकों के पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानिए किस विषय में कितने पद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रही शिक्षकों की रिक्त पदों को सरकार जल्द 4000 पदों को भरने जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले 1690 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। उसके बाद शेष रिक्त पदों को भरा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक पंकज ललित की ओर से इस संबंध में सभी शिक्षा उपनिदेशकों को पत्र जारी कर दिया है।

भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में 820 पद कला और 870 पद शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के भरे जानें हैं। इनमें 50 फीसद पद कमीशन के माध्यम से भरे और 50 फीसदी बैच वाइज आधार से भरे जाएंगे। यह भर्तियां राज्य के विभिन्न जिलों में की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही विभाग की ओर से इन पदों को भरने के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा।

इन रिक्त पदों पर भी होनी है भर्तियां

16 टीजीटी नान मेडिकल, 519 तबला वादक, 100 जेबीटी, कालेज लेक्चरर, 561 लेक्चरर न्यू, 810 पीईटी, 870 डीएम, 820 जेओए लाइब्रेरी, 235 जेओए, 214 आचार्य संस्कृत के पद शामिल हैं।