हिमाचलः आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, जनता हुई परेशान

Himachal: Prices of vegetables skyrocketed, public worried
हिमाचलः आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, जनता हुई परेशान

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा मुख्यालय व उसके आसपास पिछले डेढ़ महीनों से सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे है। आलू-प्याज को छोड़कर अन्य सभी सब्जियों के दाम 80 रुपए से लेकर 100 रुपए तक दुकानों में बिक रहे है, तो वहीं टमाटर 200 रूपए बिक रहा है। फ्रूट के दाम भी 100 रुपए को पार कर गए है।

घर से एक टाइम की सब्जी को खरीदने बाज़ार में पहुंची महिलाओं और अन्य लोगों का कहना है कि सब्जियों के बढ़े दामों ने तो हमारे सारे घर का बजट ही खराब करके रख दिया है। जिन सब्जियों को कुछ महीने पहले हम एक किलो से कम नहीं लेते थे। आज उन्ही सब्जियों को आधा किलो अढ़ाई सौ ग्राम खरीदने को विवश हो चुके है। अगर यही हाल रहा तो घर में एक टाइम की सब्जी बनाना भी दूभर हो जायेगा।

यह है चंबा का मुख्य बाज़ार और यहां की सब्जी मंडी जहां पर हर वह तरोताजा सब्जी आपको देखने के साथ खाने को भी उपलब्ध हो जायेगी जिसकी चेष्टा आप लोग रखते है बस जरूरत है जेब में पैसे भरकर ले जाने की। हरी भरी सब्जियां के साथ सब्जी मंडी में दिखने वाले फ्रूट जोकि आम आदमी की पहुंच से काफी दूर हो चुका है।

इसको खरीदे तो कैसे। सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंची इन गृहणी महिलाओ का कहना है कि आज देखा जा सकता है कि कोई भी सब्जी 80,और 100,रुपए से कम नहीं मिलती है जबकि सब्जी में जायेका बढ़ाने को टमाटर 200 रुपए के आंकड़े को पार कर गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का सत्यापनः जिला निर्वाचन अधिकारी


इस महिला का कहना है कि आज के दौर में जहां पहले दो सब्जी बनाने को दो, तीन टमाटर को डाला जाता था अब एक आधा टमाटर डालकर काम चलाना पड़ रहा हैं। इनका कहना है सब्जी इतनी महंगी हो चुकी है कि इसके चलते हमारे घर का बजट ही बिगड़ गया है।

वहीं जब मार्किट में सब्जी को बेच रहे सब्जी विक्रेताओं से जब इस महंगाई के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि आजकल मार्किट में सब्जी की मात्रा बहुत ही कम आ रही है और सब्जी की खरीदारी करने वाले बहुत आ जाते है। इन सभी विक्रेताओं का कहना है कि मार्किट में जितनी कम सब्जियां आएंगी रेट भी उसी तरह के होंगे।

इन लोगों ने बताया कि पंजाब से आने वाले टमाटर के करेट चार हज़ार को भी पार कर चुके है जबकि यहां पर मिलने वाला लोकल टमाटर भी तीन हज़ार से कम नहीं मिलता है। इन लोगों का कहना है कि यह सारी महंगाई खपत ज्यादा और बाज़ार में सौदा कम आने की वजह से हो रहा है और यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक नई फसल मार्किट में नहीं आ जाती है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।