हिमाचल, राजस्थान और मिजोरम बुजुर्गों के रहने के लिए सबसे अच्छे स्थान

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

भारत में आई गुणवत्ता सूचकांका की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश, राज्यस्थान और मिजोरम को बुजुर्गों के रहने के लिए सबसे अच्छी जगह बताया है। इस रिपोर्ट में यह भी देखा दर्शया गया कि इन राज्यों के लोग वृद्धा अवस्था में सबसे ज्यादा खुश है। तथा उनका यापन भी बहुत अच्छा है। इस रिपोर्ट में 50 लाख आबादी वाले को वृद्ध और 50 लाख की कम आबादी वाले को अपेक्षाकृत वृद्ध राज्यों की सूची में रखा गया है।

वृद्ध राज्यों की सूची में राज्यस्थान ने पहले नंबर पर है। राजस्थान के बाद महाराष्ट्र और बिहार का नंबर इस श्रेणी में आता है, वहीं अपेक्षाकृत वृद्ध सूची में हिमाचल पहले स्थान पर है। हिमाचल के बाद उत्तराखंड और हरियाणा इस श्रेशी में आते हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में मिजोरम पहल स्थान पर रहा। चंडीगढ़ केंद्रशासित प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट में यह दावा किया गया।

यह रिपोर्ट जारी करने वाले परिषद के अध्यक्ष डॉ, बिबेक दबरॉय के अनुसार इस इंस्टीट्यूट द्वारा बुजुर्गों के जीवन मापने के लिए अलग-अलग मानकों के इंडेक्स बनाए गए। यह रिपोर्ट से उनके जीवन से जुड़े ऐसे पहलुओं को जांचना था, जिसका अध्ययन आज से पहले हुआ ही नहीं। इस रिपोर्ट के मदद से राज्यों के अनासर बुजुर्ग की आबाद का पैटर्न और उनकी दिक्कतों को समझा गया। वित्तीय, स्वास्थ्य, सामाजिक औऱ आय के जरिए उनके जीवन स्तर का मूल्यांकन किया गया है।