राशनकार्ड उपभोक्ताओं को मिलेगा सस्ता रिफाइंड तेल, जानें कितनी कम हुई कीमत

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को नए साल से प्रदेश सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। आयात शुल्क में कटौती के कारण डिपुओं में अब तेल और अन्य सामान के दाम में गिरावट आएगी।

10 रुपए तक की होगी कटौती:

खाद्य आपूर्ति निगम से मिली जानकारी के अनुसार पहले आयात शुल्क 17.5 फीसदी था, अब यह घटकर 12.5 फीसदी हो गया है। जिस कारण उपभोक्ताओं को राशन डिपुओं में रिफाइंड तेल 10 रुपये तक सस्ता मिलेगा।

बता दें कि आयात शुल्क में पांच फीसदी कमी आने से सूबे के 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं को इसका लाभ होगा। इस बाबत खाद्य आपूर्ति निगम जनवरी के पहले सप्ताह में तेल के टेंडर आमंत्रित करने जा रहा है।

तीन महीने पर दाम ऊपर नीचे होते हैं:

गौरतलब है कि वर्तमान उपभोक्ताओं को डिपो में 137 रुपये प्रति लीटर तेल मिल रहा है। अब यह रेट 125 रुपये तक के करीब आने की संभावना है। राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपुओं में आटा, चावल के अलावा तीन किलो दालें, दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), चीनी और नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है।

आटा और चावल केंद्र सरकार मुहैया करा रही है, जबकि अन्य खाद्य वस्तुएं प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रही है। आटा और चावल के अलावा तीन महीने बाद खाद्य वस्तुओं के दाम ऊपर-नीचे होते हैं।