हिमाचलः पानी में बहा बारहसिंघा

उज्जवल हिमाचल व्यूरो। हमिरपुर

सोमवार सुबह सैर पर निकले शहर के कुछ लोगों ने ब्यास नदी के किनारे पानी में बहकर आए बारहसिंघा को देखा। जब लोग इसके निकट गए तो पाया कि यह मर चुका था। लोग चाह रहे थे कि यदि यह जीवित होता तो उसे बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई जा सकेए परंतु इसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और बारहसिंघा पानी में बह गया। अब जब तक नदी का जलस्तर कम नहीं होता तब तक इसे पानी से निकालना संभव नहीं है या यह भी हो सकता है की नदी के बहाव में यह बहता हुआ और आगे निकल जाए।

सबसे पहले शहर के व्यवसाई एवं समाज सेवक अजय डोगरा ने इसे पानी में देखा। उन्होंने बताया कि इसी दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गयाए डोगरा ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। इस संबंध में एसडीएम नादौन विजय धीमान ने बताया कि वन्य प्राणी विभाग को इस बारे सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसे पानी से निकालने का पूरा प्रयास किया जाएगा।