उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश के सभी ज़िलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। गत सप्ताह भारी बरसात के कारण विभिन्न ज़िलों में आई प्राकृतिक आपदा से भारी नुक़सान हुआ है। हाल ही में पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग जलाशय के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है, परिणाम स्वरूप वीवीएमवी प्रशासन द्वारा आज पौंग जलाशय से पानी छोड़े जाने की उम्मीद है।
पौंग बांध के डाउन स्टीम एरिया के साथ लगती पंचायतों की जनता पर जिला कांगड़ा प्रशासन ने लोगों से अपील कि वह दरिया के नज़दीक न जायें। यदि कोई जन/पशुधन दरिया के नज़दीक है तो उसे तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जायें तथा प्रशासन का सहयोग करें।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः लैंडस्लाइड होने से 4 कमरों का पक्का मकान हुआ धराशाही, 1 की गई जान
ताकि किसी आपदा की स्थिति से बचा जा सके। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें तथा किसी प्रकार का डर पैदा करने वाली अफवाओं से बचें। किसी भी आपदा स्थिति में स्थानीय पंचायत प्रधान/ सचिव/ पटवारी को तुरंत सूचित करें या जिला आपदा प्रबंधन उपायुक्त कांगड़ा के नंबर 1077 या मोबाइल नंबर 76509 91077 पर सूचित करें।