हिमाचलः मुख्यमंत्री के साथ इन्वेस्टर्स की बैठक में आरएस बाली ने लिया हिस्सा

Himachal: RS Bali participated in the investors' meeting with the Chief Minister
हिमाचलः मुख्यमंत्री के साथ इन्वेस्टर्स की बैठक में आरएस बाली ने लिया हिस्सा

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल में निवेशकों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री रैंक आरएस बाली (RS Bali) ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ सरकार के वरिष्ठ मंत्री हर्षवर्धन चौहान समेत सीपीएस और मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना मौजूद रहे।

आपको बता दें कि सुक्खू सरकार ने निवेशकों को लुभाने के लिए एक अलग तरह की रणनीति तैयार की है। ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में लटके पड़े प्रॉजेक्ट्स को शुरू करने को लेकर निवेशकों के साथ बैठक की। साथ ही प्रोजेक्ट शुरू ना करने के पीछे के कारणों को भी जाना।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः 31 मई तक हिमाचल पहुंचे 72 लाख पर्यटक

इन मामलों में ज्यादातर मामले जमीन ना होने, धारा-118 की अनुमति ना मिलने, बिजली व पानी से संबंधित मामले हैं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र निपटारा करने के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को हिमाचल में खुलकर निवेश करने का आग्रह किया है। साथ ही निवेशकों की सुविधा के लिए आने वाले समय में नई पॉलिसी लाने की बात भी कही है ताकि हिमाचल प्रदेश में निवेशकों के अनुकूल माहौल बन सके।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।