वीकेंड को लेकर पुलिस ने कसी कमर ,ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त जवान किए तैनात

उज्जवल हिमाचल। शिमला 

वीकेंड पर राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद में इजाफा हो रहा है। बाहरी राज्यों से काफी तादात में वीकेंड पर पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं ऐसे में शिमला में जाम जैसी समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इस बार पुलिस ने वीकेंड पर जाम से निपटने के लिए कमर कस ली है और शहर में अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए हैं ताकि शहर में जाम की समस्या पैदा ना हो।

शिमला डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने कहा कि वीकेंड पर काफी तादात में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं जिससे शहर में वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। शहर में जाम की समस्या ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।

ट्रैफिक पुलिस के साथ अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं और वॉलिंटियर की सेवायें भी ली जा रही है। इसके साथ ही शोघी बेरियर पर वाहनो की चेकिंग भी की जा रही है।ताकि कोई हथियार लेकर शहर में प्रवेश न करे।