गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आएं समाज के सभी लोग: डॉ. साधना ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला की मैत्री संस्था ने जरूरत मंदो की मदद के मकसद से रिज मैदान में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों के बीपी, शुगर और खून की मुफ्त जांच की। स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री की पत्नी और प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने किया।

इस मौके पर डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि समाज के असहाय और गरीब वर्ग की मदद के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने समाज के सभी संगठनों और युवाओं से आह्वान किया कि जो लोग साधन संपन हैं उन्हें असहाय लोगों की मदद के लिए प्रयास करने चाहिए। साधना ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों को लोगों और महिलाओं को जागरूक करने के मकसद से कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए।