शिमला पर्यटन निगम की लिफ्ट हर रोज कर रही लाखों की कमाई

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के जहां कई होटल घाटे में चल रहे हैं। वहीं, शिमला पर्यटन निगम की लिफ्ट हर रोज लाखों की कमाई कर रही है। पर्यटकों की आमद बढ़ने से शिमला के कार्ट रोड से माल रोड के लिए पर्यटन निगम की लिफ्ट में लंबी कतारें लग रही हैं।

बीतें चार दिनों में 45 हजार के करीब लोगों ने कार्ट रोड से मालरोड पहुंचने के लिए पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल किया। जिससे पर्यटन निगम को खासी कमाई हो रही है ।

मॉल रोड लिफ्ट के मैनेजर गुरुदेव ने कहा कि कार्टरोड से मॉल रोड जाने के लिए पर्यटन निगम द्वारा लिफ्ट लगाई गई है। जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक इसका प्रयोग करते हैं। लिफ्ट सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक चलती रहती है। आम दिनों में इस लिफ्ट का आठ हजार तक लोग इस्तेमाल करते है लेकिन बीतें तीन चार दिन से लिफ्ट में जाने के लिए भीड़ उमड़ रही है।

बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों में हुई बढ़ोतरी के चलते 17 हजार तक लोग हर रोज इसका प्रयोग कर रहे हैं। जिससे हर रोज डेढ़ लाख से ज्यादा कमाई हो रही है। उन्होंने कहा कि लिफ्ट में विकलांग लोगों और उनके साथ आए एक व्यक्ति से पैसे नही लिए जा रहे है।