गांधी जंयती पर भी जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल जारी

सोलन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती के अवसर पर पूरे राष्ट्र में सरकारी छुट्टी होती है लकिन जिला परिषद कैडर कर्मचारी आज छुट्टी के दिन भी विभाग में विलय की मांग को लकर हड़ताल पर बैठे रहे। कारण यह है कि आज ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित होती है जिस वजह से इन कर्मचारियों को छुट्टी नहीं होती थी ये ही कारण है कि आज छुट्टी के दिन भी यह हड़ताल पर बैठे रहे ।
जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेष ठाकुर ने बताया कि आज उन्हें छुट्टी नहीं होती थी इसी वजह से वह छुट्टी वाले दिन भी हड़ताल पर बैठे है। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार उनकी विभाग में विलय की मांग को नहीं मानती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी ।
बता दें कि जिला परिषद कैडर कर्मचारी ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग में विलय की मांग कर रहे हैं। पूर्व सरकार के समय में जिला परिषद कैडर कर्मचारियों ने 13 दिन तक लगातार कलम छोड़ हड़ताल की थी। छठे वेतन आयोग का लाभ वर्तमान में भी उन्हें नहीं मिल रहा है। मांगें पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा।