हिमाचलः रेनबो के छात्र संगम ने अंतर्राष्ट्रीय जर्मन कैंप में लिया भाग

हिमाचलः रेनबो के छात्र संगम ने अंतर्राष्ट्रीय जर्मन कैंप में लिया भाग

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के छात्र संगम ने जर्मन भाषा के कैंप में भाग लिया। यह अंतर्राष्ट्रीय कैंप 1 जुलाई से 15 जुलाई तक ऑस्ट्रिया के ओबर्ट्रान में आयोजित किया गया। जिसमें पूरे विश्व से 20 विभिन्न देशों जैसे- स्पेन, टर्की, कैलिफ़ोर्निया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और रोमानिया इत्यादि देशों से 100 से अधिक जर्मन भाषा सीख रहे बच्चों ने भाग लिया।

इसमें भारत के 10 बच्चे चयनित हुए जिसमें रेनबो स्कूल के छात्र संगम का भी चयन हुआ। उक्त छात्र का चयन बी1 की परीक्षा के माध्यम से हुआ था। यह बी1 की परीक्षा गोयथे इंस्टीट्यूट न्यू दिल्ली द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें इस छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

जिसके लिए इस छात्र को एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत जर्मनी में अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया था। इस दो सप्ताह के जर्मन भाषा अंतर्राष्ट्रीय शिविर में विभिन्न कार्यशालाएं, संग्रहालय के दौरे, मनोरंजन गतिविधियों के साथ-साथ लंबी पैदल यात्रा और कैनोइंग राफ्टिंग, जिप लाइनिंग और चढ़ाई जैसी साहसी गतिविधियाँ करवाई गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बादल फटने से मची तबाही के बीच अपनों की तलाश कर रहा कुत्ता


इसके अतिरिक्त वहाँ पर एलपिन सेंटर द्वारा एक हाई रोप कोर्स आयोजित किया गया, जिसमें संगम ने अपना योगदान देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही इस छात्र ने जर्मन भाषा के बी2 कोर्स में भी भाग लिया। इसके अतिरिक्त जर्मन अंतर्राष्ट्रीय शिविर में एक इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें जर्मन और ऑस्ट्रेन संस्कृति को सीखने का अनुभव मिला और साथ ही संगम ने अपनी भारतीय संस्कृति के बारे में भी बताया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने संगम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उसकी सराहना की और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। गोएथे इंस्टीट्यूट न्यू दिल्ली की नॉर्थ इंडिया जर्मन प्रोजेक्ट मैनेजर मोहिता मिगलानी ने छात्र संगम और जर्मन शिक्षक रविंद्र व रंजीत यादव को भी बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।