हिमाचलः विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर छात्रों ने किया जागरूकता रैली का आयोजन

Himachal: Students organize awareness rally on the occasion of World Environment Day
हिमाचलः विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर छात्रों ने किया जागरूकता रैली का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कांगड़ा के साथ लगते विधानसभा नूरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरचल ममुंह में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के उपलक्ष्य पर पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय स्कूल स्टाफ तथा छात्रों ने मिलकर जागरूकता रैली का आयोजन किया तथा समाज को पर्यावरण से संबंधित जानकारी लोगों को दी।
इस मौके पर पंचायत प्रधान खुशवंत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पेड़ों को काटा जा रहा है। परिणामस्वरूप भूमि से जलस्तर काफी कम हो गया। जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग जैसी जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तथा भविष्य में यह संकट और भी गहरा सकता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः राज्यपाल ने की पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से भेंट


ऐसे में हमारी आने वाली नई पीढ़ी को इस बारे में जागरूक होना होगा व पेड़ पौधे लगाकर इस समस्या से निपटना होगा। इस मौके पर प्रधान ने रैली को सफल बनाने के लिए समस्त पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल स्टाफ व छात्रों का भी धन्यवाद किया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।