हिमाचलः मनोहर हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों को हो फांसी की सजाः हिन्दू संगठन

हिमाचलः मनोहर हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों को हो फांसी की सजाः हिन्दू संगठन

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों को फांसी की सजा मिलने की मांग को लेकर बिलासपुर में विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर रोष मार्च निकाला है।

वहीं मनोहर हत्या कांड से नाराज हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज चौक से उपायुक्त कार्यालय परिसर तक रोष रैली निकालकर हत्या कांड की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा मिलने की मांग की है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः डॉ. राजेन्द्र सिंह राणा बने KLB DAV कॉलेज के डायरेक्टर

जिसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मनोहर हत्याकांड मामले की जांच फास्ट्रैक कोर्ट में होने व आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है।

वहीं हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री कमल गौतम ने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश एक शांत प्रदेश है और इसमें एक व्यक्ति की निर्मम हत्याकर उसके टुकड़े-टुकड़े करना घोर अपराध है जिसमें संलिप्त आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। तभी मनोहर को इंसाफ मिल पायेगा। साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच फास्ट्रैक कोर्ट में डेली हियरिंग के आधार पर होने भी मांग की है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।