हिमाचलः बुजुर्गों को कंधे या पालकी में उठाकर पहुंचाना पड़ता है अस्पताल

ढलान पर रात को मरीज को लाते समय ठोकरें भी पड़ती है खाने

Himachal: The elderly have to be carried in a palanquin or shoulder to reach the hospital

उज्जवल हिमाचल। मंडी

देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। लेकिन आजादी के इस अमृत महोत्सव में भी हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-एक बाड़ी के अंतिम छोर पर लिंगडी गांव में पहाड़ी पर रहने वाला परिवार सड़क सुविधा से महरूम है। सुंदरनगर नगर परिषद के इस गांव में बीमारी की हालत में परिवार को बुजुर्गों और बच्चों को मुख्य सड़क तक लाने के लिए एक किलोमीटर या तो पालकी में बैठाना पड़ता है या फिर कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ता है।

मीना कुमारी को बुजुर्ग सास-ससुर को बीमारी की अवस्था में अस्पताल ले जाने के लिए पहाड़ी से ढलान वाली पगडंडी के माध्यम से नीचे लाना पड़ता है, जिसके लिए ग्रामीणों का सहयोग लेना पड़ता है। मीना कुमारी का कहना है कि नगर परिषद सुंदरनगर के प्रत्येक वार्ड के हर कस्बे को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है। लेकिन वार्ड नंबर में उनका परिवार आज भी सड़क से महरुम है। उनके घर के रास्ते पथ प्रकाश की व्यवस्था भी नहीं है। जिसके कारण रात के समय बुजुर्गों को कंधे पर उठाकर ले जाते समय ठोकरे खानी पड़ती है।

सरकार हर जरूरतमंद तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने की बात करती है, लेकिन उनको जब सबसे अधिक एंबुलेंस योग्य सड़क की जरूरत है, कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। क्षेत्र का एक प्रभावशाली व्यक्ति हर विकास कार्य उनतक न पहुंचे को लेकर बाधा डाल रहा है। बार-बार गुहार लगाने पर भी उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। अगर सड़क बन जाए तो किसी भी विकट परिस्थिति में बुजुर्गों के बीमार होने पर उन्हें सहजता से अस्पताल ले जाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश नर्सिज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के पोर्टल का किया शुभारम्भ

वहीं पंचायती राज संगठन के सहसंयोजक हीरापाल ठाकुर ने कहा कि लोगों को आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद भी सड़क सुविधा मुहैया नहीं हो पाई है यह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष व स्थानीय विधायक इस विषय को गंभीरता से ले और लोगों की समस्या का समाधान करें। हीरापाल ठाकुर ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर व सरकार से बातचीत करेंगे और क्षेत्र के लोगों को सड़क सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

वार्ड पार्षद कल्पना वर्मा ने बताया नगर परिषद ने कई बार इस परिवार को सड़क से जोड़ने के लिए कार्य आरंभ कराया है लेकिन कुछ लोग अड़चन पैदा कर अपने घरों से आगे सरकारी जमीन से सड़क नहीं निकलने दे रहे हैं। उन्हें मनाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इधर, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा का कहना है कि यह समस्या उनके ध्यान में है। जिसका समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।