हिमाचल: योल के लोगों ने उठाया फ्री मेडिकल कैंप का फायदा

उज्जवल हिमाचल। योल

ग्राम पंचायत बागनी में विजंस्प्रिंग (एनजीओ) नोएडा सेक्टर 6 दिल्ली एनसीआर के माध्यम से मेहर चंद महाजन ट्रस्ट द्वारा फ्री आंखों के चेकअप के लिए कैंप लगाया गया जिसमें 135 लोगों ने अपनी आंखों को चेक करवाया और लगभग 115 लोगों को फ्री में चश्मा देने के लिए कहा। इससे 10 दिन पहले भी कैंप लगाया गया था जिसमें लोगों को आंखों को चश्मा लगाने के लिए बोला था वह चश्मे पंचायत में आ गए हैं कल या परसों उनको बांट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः मंडी की शिवानी ने चमकाया हिमाचल का नाम, वुशू चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

यह सभी चश्मे ट्रस्ट ने गांव वासियों को फ्री में दिए है। सभी गांव वासियों ने मेहर चंद महाजन ट्रस्ट का धन्यवाद किया। इस टीम में ट्रस्ट के अर्जुन सिंह, रेनू, रोहन, अरुण डेविड, अरुण कुमार, किरण तिवारी, अंजली मिश्रा, अक्षय चौधरी और पंचायत प्रधान बागनी सुरेश कुमार व समस्त पंचायत सदस्यों की देखरेख में कैंप को कामयाब बनाया और पंचायत सदस्यों ने भी मेहर चंद महाजन ट्रस्ट का धन्यवाद किया।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।