हिमाचलः सेब और अन्य फल के मंडियों तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहींः बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी

Himachal: There is no problem in reaching the mandis of apples and other fruits: Horticulture Minister Jagat Singh Negi
हिमाचलः सेब और अन्य फल के मंडियों तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहींः बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाई और मां ज्वालामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक संजय रतन मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य गण एसडीएम ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा, डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान, नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ,मंदिर अधिकारी तहसीलदार अनिल कुमार, नगर पार्षद ,कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

मंदिर में विधि पूर्वक पूजा करने के उपरांत उन्हें मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सौजन्य से माता की तस्वीर, चुनरी और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों कई स्थानों में बादल फटने से लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ा। प्राकृतिक प्रकोप से हिमाचल प्रदेश को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ परंतु मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की रहनुमाई में रिकॉर्ड समय में राहत कार्य को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः दिल्ली से लौटे सीएम सुक्खू, हथकरघा दिवस पर प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 

उन्होंने बताया कि 6000 करोड से अधिक का नुकसान हिमाचल प्रदेश सरकार को हुआ है 1300 सड़कें बंद पड़ी थी जो अब ज्यादातर खुल गई है और शेष जल्द खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि सेब और अन्य फल उत्पादकों को अपना सामान् मंडियों तक पहुंचाने में अब कोई दिक्कत नहीं है , रास्ते खुल गए हैं। सरकार ने फल उत्पादकों की हर समस्या का हल कर दिया है। सब्जी उत्पादकों को भी अपना सामान मणि तक ले जाने में कोई दिक्कत नहीं है।

प्रदेश का बागबान और किसान आज अपना सामान आराम से बेच रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए अलग से राहत देने का प्रावधान किया है। आपदा प्रबंधन की तरफ से जो उनको राहत दी गई है। उसके अलावा भी सरकार जिन लोगों के घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं, उन्हें 1,00,000 दे रही है। इसके अलावा जिन लोगों के खेत और बगीचे बह गए हैं।

उन लोगों को प्रति बीघा 10000 सरकार की तरफ से राहत प्रदान की जा रही है। यहीं नहीं जिन लोगों की भैंस और गाय बाढ़ में बह गई हैं उनको 50,000 दिए जा रहे हैं। इसके अलावा जिन लोगों की भेड़ बकरियां बर्फ में दब गई है या पानी में बह गई है उनको भी 6000 प्रति पशु के हिसाब से राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मां ज्वालामुखी के दरबार में उन्हें माथा टेकने का मौका मिला इससे पहले भी कई बार यहां आ चुके हैं। बड़ा अच्छा लगा और वे मां से प्रार्थना करते हैं कि हिमाचल प्रदेश की स्थिति दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर बढ़े और आपदा से लोगों को शीघ्र ही राहत मिले।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।