हिमाचलः आज का युवा भारत का भविष्यः अमित भारद्वाज

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

अवस्थी शिक्षा महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें 8 जून को मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल उपस्थित रहे और 9 जून को मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोफेसर शरद सिंहा एनसीआरटी न्यू दिल्ली उपस्थित रहे। इस सेमिनार में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया जो भारत वर्ष के लगभग 20 राज्यों से आए हुए थे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ज्वाला मां के किए दर्शन

 

यह सेमिनार हाइब्रिड मोड में चला। इस सेमिनार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है उस पर चर्चा हुई। महाविद्यालय के चेयरपर्सनकृष्णा अवस्थी ने कहा कि भविष्य में भी हम इस प्रकार के सेमिनार करवाएंगे जिससे सभी का उचित मार्गदर्शन हो सके। प्रबंधक निदेशक अमित भारद्वाज ने महाविद्यालय के प्रशिक्षु अध्यापकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व को बताया और कहा आज का युवा भविष्य का भारत वर्ष है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।