हिमाचल: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ज्वाला मां के किए दर्शन

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शक्तिपीठ ज्वालामुखी में माता ज्वाला का आशीर्वाद लिया। वह आज विधायक संजय रतन के घर में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने दिव्य ज्योतियों के दर्शन किए। पुजारी वर्ग द्वारा उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना करवाई गयी। विक्रमादित्य सिंह को मंदिर प्रशासन की तरफ से तस्वीर व सिरोपा भी भेंट किया गया। विक्रमादित्य सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश के हर कोने में समान विकास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कार्यकर्ता के बिना कोई भी राजनीतिक दल नहीं कर सकता लक्ष्य की प्राप्ति: जयराम

उन्होंने बताया कि 3 दिन तक चंबा के दौरे पर थे वहां पर उन्होंने कई लोकार्पण किए। उन्होंने सड़कों और पुलों के कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें दिशा निर्देश दिए कि सभी कार्य तेजी से किए जाएं और लोगों को उनका लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश हर कोने में विकास करवाने के लिए आई है। चाहे वह कांगड़ा जिला हो या चंबा या कोई अन्य क्षेत्र हर क्षेत्र में विकास किया जाएगा। प्रदेश के हर कोने में सड़कों व पुलों के निर्माण कार्य तेजी से किये जायेंगे और इसके लिए हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।