हिमाचलः जाच्छ में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए लगाया गया प्रशिक्षण शिविर

400 किसानों को बांटे गए मटर के बीज

हिमाचलः जाच्छ में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए लगाया गया प्रशिक्षण शिविर

उज्जवल हिमाचल। गोहर
कृषि विभाग विकास खंड गोहर द्वारा ग्राम पंचायत धीशती के जाच्छ में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक निदेशक लाल सिंह कौशल ने शिरकत की।

कार्यक्रम के शुभारंभ में एग्रीकल्चर विभाग, हॉर्टिकल्चर विभाग, सेरीकल्चर विभाग, वेटरनरी विभाग, किसान विज्ञान केंद्र सुन्दरनगर के वैज्ञानिक, अधिकारियों के द्वारा उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाई ताकि किसान उन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम में कृषि अधिकारी मंडी डॉ. नवीन खोसला के द्वारा अतिथि का स्वागत किया गया व एग्रीकल्चर विभाग की स्कीमों जैसे मुख्यमंत्री के संरक्षण योजना, राष्ट्रीय कृषि यांत्रिकी प्रोग्राम जिसमें ब्रश कटर हैंडपंप व एग्रीकल्चर विभाग से संबंधित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक निदेशक लाल सिंह कौशल के द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ में कहा कि किसी भी देश की रीड की हड्डी उसके किसान होते है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सरकारी राजस्व की कच्ची रसीद पर होती है उगाही, लोग जता रहे आपत्ति


उन्होंने कोरोना काल का उदाहरण देते हुए कहा कि जब देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी तब देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर बनाए रखना का काम देश के किसानों को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है चाहे उनके लिए उन्नत बीज हो, खेतों तक उन्नत सुविधाएं जैसे सड़क, पानी आधुनिक तकनीक से खेती की तकनीक, सुविधा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है ताकि हमारा किसान आत्मनिर्भर हो सके व उनकी आय भी दोगुनी हो सके।

नाचन के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार नाचन के लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है सड़क और पानी की समस्याओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस गांव तक सड़क नहीं पहुंची है। वहां सड़क पहुंचाई जाएगी और जहां सड़कें अवरुद्ध हैं, उन्हें खोला जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना व उन समस्याओं को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने व उन्हें पूरा करने की बात कही।

कृषि विभाग के अधिकारियों का इस एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद किया गया। भविष्य में भी ऐसे ही किसान प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएं ताकि किसानों को विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी समय-समय पर मिलती रहे और उनका लाभ उठाते रहे। कार्यक्रम में उपस्थित 400 से अधिक किसानों को मटर के बीज भी उपलब्ध करवाए गए।

कार्यक्रम में एसडीएम गोहर मित्र देव मोहतल, जिला कृषि अधिकारी नवीन खोसला, डिप्टी डायरेक्टर आत्मा जितेंद्र ठाकुर, डीएफओ नाचन सुरेंद्र सिंह कश्यप, जिला सेरी कल्चर अधिकारी विजय चौधरी, वेटरनरी अधिकारी डॉक्टर नैन्सी सिंह, किसान विज्ञान केंद्र सुंदरनगर के वैज्ञानिक डॉक्टर नेहा चौहान, डॉक्टर शिवानी ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी हीरालाल चौहान, नाचन ब्लॉक कांग्रेस सचिव भाद्र सिंह, स्थानीय उपप्रधान मुरारी रसलाल राणा, लोट पंचायत प्रधान नरोत्तम सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।