हिमाचलः लाखों की नकदी और के गहनों के साथ दो युवक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोहड़ू मेंदली में दो लोगों को लाखों के अभूषणों के साथ पकड़ा है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी जाे कि रोहड़ू की तरफ जा रही थी उसकी तलाशी ली जिसमें पुलिस ने गाड़ी में 6.20 लाख की नगदी 269.03 ग्राम सोने के आभूषण और 1.61 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए। पुलिस ने दोनों लोगों से इसके बिल जांच के लिए मांगे। पुलिस के मांगने पर यह बिल नहीं दिखा पाए।

यह भी पढ़ेः- 16 वर्षीय नाबालिक से दुष्र्कम मामले के तीन आरोपियों गिरफ्तार, आज न्यायालय में किया जाएगा पेश

पुलिस ने इसकी सूचना आबकारी एवं कराधान विभाग को दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 73,588 का जुर्माना लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस अभी आरोपितों के नाम नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपित कहां से यह आभूषण लाए थे और आगे की से बेचने वाले थे इसकी जांच की जा रही है। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि कहीं ये चोरी के आभूषण तो नहीं थे। फिलहाल दोनों आरोपितों को आगामी जांच तक थाने में ही रखा गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर से कमल वर्मा ने कहा कि अभी मामले छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ेः- जगली सूअर ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला, नुकिले दांतों से किया लहूलुहान