हिमाचल : 42 पंचायताें में 3900 लाेगाें का हुआ वैक्सीनेशन

जोगिंद्र नगर (जतिन लटावा)
जोगिन्दर नगर, 06 जुलाई. कोविड 19 की दूसरी लहर के बीच प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान चौंतड़ा विकास खंड की 42 ग्राम पंचायतों में प्रदेश के बाहर से कुल 3447 लोग पहुंचे जिनमें से 1169 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया तथा 1139 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इस बीच चौंतड़ा ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के चलते 30 लोगों की मौत भी हुई है।
इस बात की पुष्टि करते हुए खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा विवेक चौहान ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर के बीच विकास खंड की 42 ग्राम पंचायतों से संबंधित कुल 3447 लोग प्रदेश के बाहर से यहां पहुंचे जिनमें से 1169 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए थे। इस बीच कोरोना संक्रमण के चलते 30 लोगों की भी मौत हुई है।


उन्होने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत चौंतड़ा ब्लॉक में अब तक 3900 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। साथ ही बताया कि कोविड संक्रमण जांच को लेकर 3 जून से 20 जून तक चलाए गए महाअभियान के तहत ब्लॉक की 42 ग्राम पंचायतों में कुल 6369 लोगों की कोविड संक्रमण जांच की गई जिनमें से 62 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए।