लोगों को उमस से भरी गर्मी से मिलेगी निजात, आज बरसेंगी राहत की फुहारें

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मंगलवार से प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। अगले चार दिन राज्य में बारिश व बर्फबारी की आशंका जताई गई है। मैदानी व मध्यपर्वतीय जिलों में 12 और 13 अप्रैल के लिए अधड़ चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम में परिवर्तन आने से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी। राज्य में पिछले करीब 40 दिनों से बादलों के न बरसने से गर्मी अपने चरम पर है। मैदानी इलाकों में जहां पारा 40 डिग्री पहुंच गया है, वहीं पहाड़ी क्षेत्र भी गर्मी से अछूते नहीं हैं। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले चार दिन यानी 15 अप्रैल तक राज्य में बादलों के बरसने का अनुमान है।

12 और 13 अप्रैल के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी, कुल्लू व चंबा जिला के सिहुंता, चुवाड़ी व चंबा शहर में बादलों के गरजने व अंधड़ चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश की आशंका से प्रदेश के किसानों व बागबानों की उम्मीदें फिर से जग गई है। लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण किसानों-बागबानों की फसले सूखने के कगार पर आ गई थी। कई जगह पर किसानों की फसले सूख गई थी। वहीं, सेब बागबानी पर भी गर्मी के कारण संकट के बाद मंडराने लगे थे।