हिमाचल: मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

हिमाचल प्रदेश में आगामी दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 23 और 24 अक्टूबर के लिए चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है। वहीं, मध्यवर्ती जिलों और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली, वहीं मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश हुई। पिछले चार दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन आगामी 48 घंटों के लिए पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर 3 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां एक ओर भारी बर्फबारी होने की संभावना है।

वहीं, मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होने का पूर्व अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर के बाद प्रदेश में दो-तीन दिनों के लिए मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।