रासायनिक खेती से मुक्त हाेगा हिमाचल : वीरेंद्र कंवर

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर बिलासपुर जिला के दो दिवसीय दौरे पर है। वहीं, अपने दौरे के पहले दिन वीरेंद्र कंवर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कृषि, बागवानी सहित पंचायती राज व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया है।

वहीं, वीरेंद्र कंवर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में 2022 तक किसानों की आय दुगना करने के लिए इंटीग्रेटेड फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि प्रदेश का किसान केवल एक फसल तक सीमित न रहकर अच्छी नस्ल के पशुओं को पालकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकें। इसके साथ ही उन्होंने 2022 तक पूरे प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर रासायनिक खेती से मुक्त हिमाचल बनाने की बात कही है, ताकि सिक्किम के बाद हिमाचल प्रदेश पूर्ण प्राकृतिक खेती अपनाने वाला देश का दूसरा राज्य बन सके।

इसके साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए किसान मेले को लेकर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अगली फसल से पहले ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेशभर में किसान मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें किसानों को प्रशिक्षित करने व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, तो साथ ही विभाग के पास उपलब्ध खाद, बीज व उपकरणों की पूर्ण जानकारी डिस्पले के माध्यम से किसानों तक पहुंचाई जाएगी।